मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करने की सुविधा
 

दतिया। आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश ने बताया कि आईएफएमआईएस में वेतन जनरेट करते समय, मुख्यमंत्री राहत कोष (बैंक खाता क्रमांक 10078152483, आई.एफ.एस.सी कोड में जमा करने के लिए वांछित धनराशि की कटौती करने की सुविधा आहरण अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। काटी गई धनराशि सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में जमा हो जाएगी। इस के लिए प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध है।