उचित मूल्य दुकानों से वितरित की जाने वाली सामग्री की जानकारी रोजाना उपलब्ध कराने के निर्देश
 

दतिया। जिला आपूर्ति अधिकारी दतिया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली सामग्री की सूक्ष्मता से जांच कर इसकी जानकारी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारियों को रोजाना उपलब्ध कराने के सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।